/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/23/73-donald.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ईरान की तरफ से अमेरिका को न छेड़ने की बात कहने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी चेतावनी दी है।
ट्रंप ने सोमवार को ईरान को ट्विटर पर ट्वीट का सहारा लेते हुए चेतावनी दी कि अगर वो अमेरिका को धमकाता है तो उसे ऐसे अंजाम भुगतने पड़ेंगे जिनके उदाहरण भी इतिहास में शायद ही मिले।
ट्रंप ने टि्वटर पर लिखा, ' ईरान भविष्य में अमेरिका को दोबारा कभी ना धमकाएं, नहीं तो इसका ऐसा परिणाम देखने को मिलेगा जिसका उदाहरण शायद ही इतिहास में देखने को मिलें।’
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ‘हमें ऐसा देश समझने की भूल न करें जो अपने खिलाफ मौत और हिंसा की धमकी भरे शब्दों को बर्दाश्त करेंगे।’
To Iranian president Rouhani: Never,ever threaten US again or you will suffer consequences the likes of which few throughout history have ever suffered before. We are no longer a country that will stand for your demented words of violence & death. Be cautious?,tweets US President pic.twitter.com/09Mk4YBfIX
— ANI (@ANI) July 23, 2018
और पढ़ें: कनाडा के टोरंटो में गोलीबारी, 1 की मौत 13 घायल, हमलावर ढेर: पुलिस
गौरतलब है कि ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह सोते हुए शेर को ना छेड़ें।
रुहानी ने कहा कि ईरान के साथ लड़ाई ‘सभी युद्धों की मां’ (सबसे भीषण लड़ाई) साबित होगी।
आपको बता दें कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ ऐतिहासिक बातचीत के बाद से ही ईरान ट्रंप के निशाने पर है।
इससे पहले ट्रंप ने ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते को रद्द कर दिया था और कहा था कि ईरान करार में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहा।
और पढ़ें: शरीयत में विश्वास रखने वाले पाकिस्तान चले जाएं: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
Source : News Nation Bureau