/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/47-trump.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों से निपटने के लिए अमेरिका विकल्पों पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खतरे को कम करने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर ट्रंप को कई सुझाव दिए गए हैं। इसमें एक विकल्प के तौर पर उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या का सुझाव भी मिला है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में सीरिया पर हुए मिसाइल हमले को असहनीय आक्रमण करार दिया था। साथ ही कहा था कि इस हमले ने उत्तर कोरिया के परमाणु प्रतिरोध की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सही ठहराया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ रूस ने की युद्ध की तैयारी, सीरिया में तैनात किए क्रूज मिसाइल
उत्तर कोरिया अपने परमाणु आक्रमण को लेकर अमेरिका सहित किसी भी देश की बात मानने को तैयार नहीं है। थोड़े दिनों पहले ही नॉर्थ कोरिया ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया था। हालांकि इसमें उसे सफलता नहीं मिली थी। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में वो अगर इसमें सफल हो जाता है तो ये अमेरिका और दक्षिणी कोरिया के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय होगा।
ये भी पढ़ें: सीरियाई नागरिकों ने अमेरिकी कार्रवाई पर राष्ट्रपति ट्रंप का दिया धन्यवाद
अमेरिका और यूएन के उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा देने के बावजूद उत्तरी कोरिया झुकने के लिए तैयार नहीं है। उत्तरी कोरिया का तानाशाह किम जोंग कई बार कह चुका है कि वो अमेरिका से नहीं डरता है। ऐसा माना जाता है कि उत्तरी कोरिया के पास रासायनिक हथियारों का बहुत बड़ा भंडार है जिसका इस्तेमाल वो किसी के भी खिलाफ कर सकता है।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau