/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/06/DonaldTrumponIndiaRussiaS400deal-28465059-6-77-5-77.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को अमेरिका-मेक्सिको सीमा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अब और प्रवासियों को शरण नहीं दे सकते. बता दें कि उनका यह दौरा उस भ्रमित कर देने वाली टिप्पणी के एक हफ्ते बाद हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सीमा को बंद कर देंगे.
यह भी पढ़ें-दुनियाभर के लिए खतरा बन चुका है चीन, इस चीनी विद्वान ने किया दावा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) शुक्रवार दोपहर कैलिफोर्निया के कैलेक्सिको में रिप्लेसमेंट बॉर्डर पर फेन्सिंग को देखने और सीमा सुरक्षा बैठक में भाग लेने के लिए रुके.
यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान में तो अब खाने के भी लाले, टमाटर और मिर्ची के दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे
सीएनएन के मुताबिक, बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, 'हम आपको अब और नहीं ले सकते. चाहे वह शरण हो. चाहे वह कुछ भी हो. यह अवैध आव्रजन है.' उन्होंने कहा, 'अब आपको यहां और आने नहीं दे सकता.. मैं माफी चाहता हूं.'
यह भी पढ़ें- ब्रेक्जिट मामले में मर्केल ने आयरलैंड के साथ एकजुटता दिखाई
ट्रंप का यह दौरा उनकी उस धमकी के बीच हुआ है जिसमें ट्रंप ने मेक्सिको और कांग्रेस से अपने रुख में सुधार लाने या फिर दक्षिणी सीमा को बंद किए जाने के फैसले का सामना करने बात कही थी.
Source : IANS