यरुशलम विवाद: डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, खिलाफत करने वालों को नहीं देंगे आर्थिक मदद

यरुशलम मुद्दे पर अलग-थलग पड़े अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता खारिज करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी दी है।

यरुशलम मुद्दे पर अलग-थलग पड़े अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता खारिज करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी दी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यरुशलम विवाद: डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, खिलाफत करने वालों को नहीं देंगे आर्थिक मदद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (आईएएनएस-फोटो)

यरुशलम मुद्दे पर अलग-थलग पड़े अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता खारिज करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी दी है।

Advertisment

ट्रंप ने कहा, 'ये हमसे अरबों डॉलर की मदद लेते हैं और फिर हमारे खिलाफ मतदान करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं। इन्हें हमारे खिलाफ वोटिंग करने दो। हमें इससे फर्क नहीं पड़ता।'

खबर के मुताबिक, ट्रंप का यह बयान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली के ट्वीट के बाद आया है।

और पढ़ेंः रोहिंग्या मुस्लिम बहुल रहे रखाइन राज्य के विकास के लिए भारत-म्यांमार में समझौता

निकी हेली ने ट्वीट कर कहा था, 'अमेरिका उन देशों के नाम लेगा, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हमारे फैसले की आलोचना कर रहे हैं।'

संयुक्त राष्ट्र महसभा ने यरुशलम मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार को आपात बैठक होने जा रही है। इससे पहले इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश हुआ था, जिस पर अमेरिका ने वीटो कर दिया था।

सुरक्षा परिषद के सभी 14 सदस्यों ने इस मसौदे के पक्ष में वोट किया था लेकिन अमेरिका ने वीटो कर दिया था।

और पढ़ेंः मालदीव के अखबार ने पीएम मोदी को बताया 'कट्टर हिंदूवादी' और 'ऐंटी-मुस्लिम', चीन को बताया बेस्ट फ्रेंड

Source : IANS

News in Hindi Donald Trump US President jerusalem issue
      
Advertisment