अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि ईरानी परमाणु समझौते में बना रहना अमेरिका के हित में हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनकी इस बात से सहमत हैं।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ईरानी परमाणु समझौते से बाहर निकलने की धमकी दी थी। वर्ष 1979 में तेहरान में अमेरिकी दूतावास में बंधक संकट और हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को लेकर उन्होंने ईरान पर जम कर हमला किया था।
ट्रंप ने अपनी घोषणा में कहा कि वह कांग्रेस में इस समझौते को प्रमाणपत्र देना जारी नहीं रखेंगे। लेकिन बाद में उन्होंने इस समझौते से अमेरिका के तत्काल अलग होने से इनकार किया और इसे कांग्रेस के ऊपर छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : ईरान ने दी अमेरिका को चुनौती, कहा-हम ट्रंप की धमकी से नहीं डरने वाले
उधर, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि ईरान को आतंकवाद का समर्थन करने और परमाणु समझौता का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने की जरूरत है।
हेली ने ट्रंप की नई ईरान नीति का बचाव किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऐतिहासिक समझौते को समाप्त करने की चेतावनी दी थी।
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को 'एकतरफा' निरस्त नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें : सोमालिया: मोगादिशू में सबसे बड़े धमाके में मरने वालों की संख्या 200 से पार
Source : News Nation Bureau