/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/06/12-52-trump_5.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज उस संशोधित आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसमें उन्होंने पहले सात मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति होमलैंड सुरक्षा विभाग में नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।
सभी देश की नजर इस संशोधित आदेश पर है कि आखिर इसमें क्या बदलाव किया गया गया है।
आपको बता दे कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 27 जनवरी को एक आदेश जारी कर सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों पर 90 दिन के लिए अमेरिका में प्रवेश रोक लगा दी थी। जिन देशों के नागरिको के प्रवेश पर रोक लगा था उनमें ईरान, इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, यमन और सोमालिया शामिल हैं। ट्रंप ने सीरियाई शरणार्थियों पर स्थायी रोक लगा थी।
और पढ़ें: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान में किया पहला ड्रोन हमला, 2 अातंकियों की मौत
उनके इस आदेश की कई देशों में आलोचना हुई। उनके अपने देश में भई इसका विरोध हुआ। सिएटल में जिला जज ने ट्रंप के इस शासकीय आदेश पर रोक लगा दी थी। अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाने वाले इस आदेश की दुनियाभर में आलोचना की गई है।
और पढ़ें: ट्रंप ने दिया आर्थिक सुधारों पर बल, कहा- बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन
Source : News Nation Bureau