अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि 12 जून को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ बैठक फोटो खिंचवाने के अवसर से कहीं अधिक है। ट्रंप ने कहा कि यह बैठक आगे आने वाली कई बैठकों की प्रक्रिया शुरू होने की दिशा में पहला कदम है।
ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में कहा, 'मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक बैठक तक सीमित नहीं रहेगा।'
यह पूछने पर कि वह किम जोंग के साथ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कितने दिनों तक सिंगापुर में रहेंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'एक, दो, तीन यह इस पर निर्भर करता है कि क्या होता है।'
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें बहुत जल्दी पता चल जाएगा कि क्या किम जोंग अमेरिकी मांगों को लेकर गंभीर है या नहीं। इन मांगों में कोरियाई प्रायद्वीप का पूर्ण निरस्त्रीकरण भी शामिल है।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे तैयार रहना पड़ेगा। यह रुख पर निर्भर करता है।' उन्होंने कहा कि वह काफी लंबे समय से इस बैठक की तैयारी कर रहे थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS