उत्तर कोरिया को गुपचुप तरीके से तेल भेज रहा था चीन, ट्रंप ने जताई नाराजगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन के उत्तरी कोरिया को तेल पहुंचाने के फैसले से निराश है और इस तरह उत्तरी कोरिया के साथ जारी तनाव के स्तर में कोई सुधार नहीं होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन के उत्तरी कोरिया को तेल पहुंचाने के फैसले से निराश है और इस तरह उत्तरी कोरिया के साथ जारी तनाव के स्तर में कोई सुधार नहीं होगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया को गुपचुप तरीके से तेल भेज रहा था चीन, ट्रंप ने जताई नाराजगी

उत्तर कोरिया को तेल भेजने के चीन के कदम से नाराज़ ट्रंप, जताया विरोध (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन के उत्तरी कोरिया को तेल पहुंचाने के फैसले से निराश है और इस तरह उत्तरी कोरिया के साथ जारी तनाव के स्तर में कोई सुधार नहीं होगा।

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात एक ट्वीट के ज़रिए कही है। उन्होंने लिखा है कि, ' रंगे हाथों पकड़े गए- बहुत निराशाजनक है कि चीन उत्तरी कोरिया को तेल ले जाने की इजाजत दे रहा है और ऐसे कदम अगर यह लगातार होता है तो उत्तर कोरिया के साथ दोस्ताना हल पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाएगा।'

इससे पहले चीन ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर अपना स्पष्टीकरण दिया था। 

चीन ने दक्षिण कोरिया के समाचार पत्र में छपे लेख पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि चीन ने उत्तर कोरिया को तेल के जहाज भेज कर संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए किसी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं किया है।

दक्षिण कोरिया के अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने तेल के लिए चीनी और उत्तरी कोरियाई जहाजों को अवैध रुप से समुद्र में साथ जोड़ा था।

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के चलते उस पर दबाव डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है।  

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' फैंस को जल्दी मिल सकती है खुशखबरी, सेंसर बोर्ड ने फिल्म देखने के लिए बुलाया इतिहासकारों को

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump china North Korea
      
Advertisment