Advertisment

अमेरिका की नजरें अब इस्लामिक स्टेट के नए नेता पर : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब उनकी नजर इस्लामिक स्टेट के नए नेता पर है और 'हम जानते हैं कि वह कहां है.'ट्रंप ने आईएस के नये नेता का नाम नहीं बताया लेकिन संभवत: वह अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी का जिक्र कर रहे थे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
अमेरिका की नजरें अब इस्लामिक स्टेट के नए नेता पर : डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप का कहना है कि अब उनकी नजर इस्लामिक स्टेट के नए नेता पर है और 'हम जानते हैं कि वह कहां है.'ट्रंप ने आईएस के नये नेता का नाम नहीं बताया लेकिन संभवत: वह अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी का जिक्र कर रहे थे. ऐसी खबरें हैं कि अल-कुरैशी ने आतंकवादी संगठन के सरगना के तौर पर अबू बकर अल-बगदादी का स्थान लिया है. बगदादी ने उत्तरी सीरिया में अमेरिकी कमांडो द्वारा पीछा किए जाने के बाद खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था.

ये भी पढ़ें: रूसी रक्षा प्रणाली खरीदने पर तुर्की से बातचीत करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

मंगलवार को दिए भाषण मेंट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अल-बगदादी को खत्म किया और फिर 'दूसरे सरगना' को.... अब ‘‘हमारी नजर तीसरे पर है.' उन्होंने कहा 'तीसरे सरगना को काफी दिक्कतें होंगी क्योंकि हम जानते हैं कि वह कहां है.' अल-कुरैशी के बारे में सार्वजनिक रूप से ज्यादा जानकारी नहीं है. आईएस का पदानुक्रम स्पष्ट नहीं है और उसके बाकी के शीर्ष नेताओं के बारे में बहुत कम जानकारियां हैं.

ट्रंप ने जिस दूसरे सरगना का जिक्र किया है वह अबू हसन अल-मुहाजिर हो सकता है जो अल-बगदादी का करीबी सहायक था और 2016 से आतंकी समूह का प्रवक्ता था. अल-बगदादी की मौत के बाद अमेरिका और कुर्दिश सेना के संयुक्त अभियान में वह भी मारा गया था.

और पढ़ें: भारतीय मूल के 4 नागरिकों ने अमेरिका में फहराया परचम इन चुनावों में दर्ज की शानदार जीत

बहरहाल, यह दूसरा व्यक्ति फ़ादिल अहमद अल-हयाली भी हो सकता है जिसे समूह में नंबर दो की हैसियत रखने वाला बताया जाता है तथा वह इराक में अमेरिका के हवाई हमले में अगस्त 2015 में मारा गया था. 

Source : Bhasha

Donald Trump America world news in hindi Latest World News Islamic State
Advertisment
Advertisment
Advertisment