/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/03/32-donald-trump.jpg)
डोनल्ड ट्रंप
नए साल के मौके पर दक्षिण कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की न्यूक्लियर बम धमकी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पलटवार किया है।
ट्रंप ने कहा कि उनका परमाणु बटन किम जोंग उन के मुकाबले बहुत बड़ा और शक्तिशाली है और यह काम भी करता है।
ट्रंप ने इस पर ट्विट कर कहा,' कोई उस दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति को बताए की परमाणु बटन मेरे डेस्क पर भी है और यह उसके मुकाबले ज्यादा बड़ा और अधिक शक्तिशाली है और यह मेरा बटन काम करता है।
हाल ही में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा था कि पूरा अमेरिका हमारे न्यूक्लियर हथियारों की रेंज में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे दफ्तर में मेरी डेस्क पर रहता है।
हालांकि साथ ही उसने कहा कि उत्तर कोरिया 'एक ज़िम्मेदार न्यूक्लियर राष्ट्र है जिसे प्रेम और शांति पसंद है' और 'अमेरिका उसके खिलाफ युद्ध नहीं कर सकता।'
साथ ही उसने कहा, 'अमेरिका के खिलाफ जब तक कोई युद्ध नहीं होता तब तक हम न्यूक्लियर शक्ति का इस्तेमाल करने के इच्छुक नहीं है।'
Source : News Nation Bureau