किम जोंग उन पर ट्रंप का पलटवार, कहा- मेरी 'डेस्क' पर भी है 'न्यूक्लियर बटन' जो चलता है

नए साल के मौके पर दक्षिण कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की न्यूक्लियर बम धमकी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पलटवार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
किम जोंग उन पर ट्रंप का पलटवार, कहा- मेरी 'डेस्क' पर भी है 'न्यूक्लियर बटन' जो चलता है

डोनल्ड ट्रंप

नए साल के मौके पर दक्षिण कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की न्यूक्लियर बम धमकी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पलटवार किया है।

Advertisment

ट्रंप ने कहा कि उनका परमाणु बटन किम जोंग उन के मुकाबले बहुत बड़ा और शक्तिशाली है और यह काम भी करता है।

ट्रंप ने इस पर ट्विट कर कहा,' कोई उस दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति को बताए की परमाणु बटन मेरे डेस्क पर भी है और यह उसके मुकाबले ज्यादा बड़ा और अधिक शक्तिशाली है और यह मेरा बटन काम करता है।

यह भी पढ़ें : किम जोंग उन ने नए साल पर अमेरिका को फिर चेताया, कहा- मेरी 'डेस्क' पर रहता है 'न्यूक्लियर बटन'

हाल ही में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा था कि पूरा अमेरिका हमारे न्यूक्लियर हथियारों की रेंज में है और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरे दफ्तर में मेरी डेस्क पर रहता है।

हालांकि साथ ही उसने कहा कि उत्तर कोरिया 'एक ज़िम्मेदार न्यूक्लियर राष्ट्र है जिसे प्रेम और शांति पसंद है' और 'अमेरिका उसके खिलाफ युद्ध नहीं कर सकता।'

साथ ही उसने कहा, 'अमेरिका के खिलाफ जब तक कोई युद्ध नहीं होता तब तक हम न्यूक्लियर शक्ति का इस्तेमाल करने के इच्छुक नहीं है।'

यह भी पढ़ें : भीमा-कोरेगांव हिंसा Live : महाराष्ट्र बंद आज, मुंबई में स्कूल बस नहीं चली, ठाणे में धारा 144 लागू

Source : News Nation Bureau

North Korean Dictator Donald Trump Kim Jong Un
      
Advertisment