ट्रंप को सीनेट में लगा करारा झटका, सीरिया और अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित

प्रस्ताव के पक्ष में 70 मत पड़े जबकि विरोध में 26 मत पड़े. सदन के 53 रिपब्लिकन सीनेटरों में से केवल तीन ने ही इसका विरोध किया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ट्रंप को सीनेट में लगा करारा झटका, सीरिया और अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड (फाइल फोटो)

अमेरिकी सीनेट ने सीरिया और अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ भारी बहुमत से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के पक्ष में ट्रंप की अपनी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने भी मतदान किया जो राजनीतिक दल के भीतर के मतभेदों को स्पष्ट करता है.सीनेट में रिपब्लिकन नेता मिच मैककॉनेल ने प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा. उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि इस प्रस्ताव में ‘‘उस स्पष्ट तथ्य को स्वीकार किया जाएगा कि सीरिया और अफगानिस्तान में अल-कायदा, आईएसआईएस और उनसे सम्बद्ध संगठन हमारे राष्ट्र के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं.’’ 

Advertisment

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया, अमेरिका में अवैध प्रवासियों के लिए कोई जगह नहीं, मैक्सिको दीवार बनाकर रहूंगा

ये प्रस्ताव भारी बहुमत से पारित हुआ है. प्रस्ताव के पक्ष में 70 मत पड़े जबकि विरोध में 26 मत पड़े. सदन के 53 रिपब्लिकन सीनेटरों में से केवल तीन ने ही इसका विरोध किया. अंतत: इस संशोधन को दक्षिण-पश्चिम एशिया को लेकर एक व्यापक सुरक्षा कानून में समाविष्ट कर दिया जाएगा. प्रस्ताव में ये कहा गया है कि दोनों में से किसी भी देश से सेना को वापस बुलाने पर हम बड़ी मुश्किल से हाथ आयी सफलता गवां सकते हैं और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ISRO ने नवीनतम संचार उपग्रह GSAT-31 सफलतापूर्वक किया लॉन्च

दिसंबर में, ट्रम्प ने ट्वीट कर अमेरिका के 2,000 सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने की योजना बतायी थी, जिसमें तर्क दिया गया था कि इस्लामिक स्टेट समूह पर जीत पा लिया गया है. हालांकि, पिछले हफ्ते अमेरिकी खुफिया प्रमुखों ने सूचना दी थी कि ये जिहादी समूह अभी भी एक गंभीर खतरा बने हुए हैं और अपना पाँव पसारने की फिराक में हैं.
गौरतलब है कि डेमोक्रेट्स के साथ ही कई प्रमुख रिपब्लिकन सीनेटर भी ट्रम्प के इस कदम की आलोचना करते रहे हैं.

Source : PTI

US Politics president-donald-trump Syria- pull out decision US Senate decision on Syria
      
Advertisment