US: पिता ने अपने तीनों बेटों को एक साथ मारा, बेटी ने किसी तरह बचाई जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में शख्स ने घर पर अपनी राइफल से तीन बेटों की हत्या को कबूल कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में शख्स ने घर पर अपनी राइफल से तीन बेटों की हत्या को कबूल कर लिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Double Murder

Murder case( Photo Credit : social media )

अमेरिकी ओहियो में दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया. यहां पर एक पिता अपने तीन बेटों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया. उसने तीन एक साथ गोलियों से भून डाला. अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिसमें हत्या के कारणों का पता चल सके. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में शख्स ने घर पर राइफल निकालकर तीन बेटों की हत्या कबूल किया है. इस बीच उसकी बेटी घर से भागकर सड़क पर पहुंच गई. वह जोर-जोर चिल्लाने लगी कि उसके पिता सभी मार रहा है. हत्यारे की उम्र 32 साल बताई गई है. नाम चाड डोरमैन है.

Advertisment

अधिकारियों का कहना है कि पिता के ऊपर ट्रिपल मर्डर का आरोप लगाया गया है. उसकी गिरफ्तारी हत्याकांड वाली जगह से हुई. अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष का कहना है ​कि डोरमैन ने अपने तीन बच्चों को एक साथ खड़ा किया और उन पर ताबड़तोड़ गोलिया मारी. इनकी उम्र तीन, चार और सात वर्ष बताई गई है. इस हमले से एक बच्चे ने भागने प्रयास किया. वह पड़ोसी के घर पर पहुंच गया. यहां से युवक ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. उसे घर लेकर आया. इसके बाद उसे गोलियों से भून डाला. 

Source : News Nation Bureau

newsnation World News newsnationtv murder Case America Triple Murder Case US ohio
      
Advertisment