logo-image

चीन ने कहा-अमेरिका 'गैरदोस्ताना खतरनाक' सैन्य गतिविधियों को रोके

अमेरिकी नौसैनिक फाइटर्स के करीब से अपने लड़ाकू विमान उड़ाने के फैसले का चीन ने बचाव करते हुए कहा है कि अमेरिका को 'गैरदोस्ताना खतरनाक' सैन्य गतिविधियों को रोकना चाहिये।

Updated on: 25 Jul 2017, 09:46 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी नौसैनिक फाइटर्स के करीब से अपने लड़ाकू विमान उड़ाने के फैसले का चीन ने बचाव करते हुए कहा है कि अमेरिका को 'गैरदोस्ताना खतरनाक' सैन्य गतिविधियों को रोकना चाहिये। इससे चीन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है।

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन जियोक्येंग ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी नौसेना के ईपी-3 को बचाव के लिये अपने उड़ान में बदलाव करना पड़ा क्योंकि चीन के दो J-10 लड़ाकू विमानों ने एक्शन लिया था।

उन्होंने कहा कि पायलटों की प्रतिक्रिया कानूनी, जरूरी और प्रफेशनल थी।

रेन ने कहा कि इस तरह के मिशन से चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है और चीन-अमेरिका एयर मिलिटरी सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।

और पढ़ें: चीनी विशेषज्ञ ने कहा, भारत को फिर से सबक सिखाने का समय आ गया है

उन्होंने कहा, 'अमेरिका को इस तरह की असुरक्षित, अनप्रोफेशनल और गैरदोस्ताना सैन्य गतिविधियों को रोकना चाहिए।'

और पढ़ें: अंबेडकर की अनदेखी के पीछे एनडीए की दलित विरोधी मानसिकता