आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बैन करने में भारत को कूटनीतिक सफलता मिली है। अमेरिका में ट्रंप की नई सरकार ने मसूद अजहर को बैन करने के लिए यूएन का रुख किया है। ट्रंप सरकार आतंकवाद के खिलाफ शुरू से ही सख्त दिखाई दे रही है।
अमेरिका के इस कदम का चीन ने विरोध किया है। आपको बता दे कि पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को बैन करने की अपील भारत लंबे समय से कर रहा हैं ऐसे में अमेरिका का यह कदम भारत के लिए किसी सफलता से कम नहीं।
और पढ़ें:अमेरिकी थिंक टैंक की ट्रंप शासन को सलाह, आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान पर लगाए जुर्माना
इससे पहले चीन ने यूएन में मसूद अजहर को बैन करने के प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगाने के बाद दिसंबर में स्थाई रोक लगा दी थी।
अब अमेरिका ने फ्रांस और ब्रिटेन के समर्थन से सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध कमिटी के सामने एक प्रस्ताव पेश किया है। इसमें मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए उसपर बैन की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक चीन ने इस प्रस्ताव को एक बार फिर होल्ड कर दिया है।सिक्यॉरिटी काउंसिल में सिर्फ चीन ही यह रोक लगा रहा है।
और पढ़ें: ट्रंप के मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिकी कंपनियों ने केस दर्ज कराया
Source : News Nation Bureau