इराक के मोसुल में हुए हमले को लेकर अमेरिका ने अपनी गलती कबूल कर ली है। अमेरिकी मिलिट्री ने इस बात को कबूल किया है कि हमले में उसका हाथ था। इस हमले में 100 से ज्यादा सीरियाई नागरिकों की जान गई थी।
दरअसल कुछ दिन पहले अमेरिका के नेतृत्व में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही गठबंधन सेना द्वारा गिराए गए एक बम ने इमारत में छुपे 137 लोगों की जान ले ली।
घटना 17 मार्च को घटी थी जब अमेरिकी सेना ने इराकी सेना के साथ मिलकर आईएस के ठिकाने पर हमला किया था लेकिन बम रिहायशी इलाके में जा गिरा था। जिसके बाद 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ेंः इराकी सेना मे IS के कब्जे से मुक्त कराया मोसुल के अन्य इलाके
अटैक के बाद जब अमेरिका से इस बारे में पूछा गया था तब उन्होंने इस बारे में मानने से इंकार कर दिया था। साथ ही कहा था कि हमले को लेकर जांच की जा रही है।
Source : News Nation Bureau