महात्मा गांधी को इस साल कांग्रेस के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाए : अमेरिकी सांसद

न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन मेलोनी ने कहा कि गांधी, 'सचमुच प्रेरित करने वाले नेता और ऐतिहासिक हस्ती हैं.'

न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन मेलोनी ने कहा कि गांधी, 'सचमुच प्रेरित करने वाले नेता और ऐतिहासिक हस्ती हैं.'

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
महात्मा गांधी को इस साल कांग्रेस के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाए : अमेरिकी सांसद

महात्मा गांधी (फाइल फोटो)

अमेरिका (America) की एक प्रभावशाली सांसद ने कहा है कि नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) एवं मार्टिन लूथर किंग (Martin Luther King) जैसे नेताओं को अपने अहिंसा के सिद्धांतों से प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को इस साल कांग्रेसनल गोल्ड मेडल (Congressional Gold Medal) से सम्मानित किया जाना चाहिए जब पूरा विश्व उनकी 150वीं जयंती मना रहा है.

Advertisment

कांग्रेसनल गोल्ड मेडल (Congressional Gold Medal) अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

यह भी पढ़ें- बाजार में जल्‍द आ रहा है 20 रुपये का नया नोट, जानें उसकी खासियत

न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य कैरोलिन मेलोनी ने कहा कि गांधी, 'सचमुच प्रेरित करने वाले नेता और ऐतिहासिक हस्ती हैं.' मेलोनी पिछले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक लेकर आईं थीं जिसमें गांधी को उनके अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाने के लिए मरणोपरांत स्वर्ण पदक देने का प्रस्ताव दिया गया था.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय बच्ची पर जानलेवा हमला, हजारों लोग बचाने आगे आए

उन्होंने न्यूयॉर्क (New York) में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में आयोजित कार्यक्रम “अहिंसा : भगवान महावीर का संदेश” और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा फाउंडेशन अमेरिका (आईएएफ) की ओर से आयोजित महात्मा गांधी की 150वीं जयंती कार्यक्रम में श्रोताओं से कहा कि गांधी, “कई तरीकों से परिवर्तनकारी थे” और विश्व भर के लोगों एवं सभी अमेरिकियों के लिए एक प्रेरणा थे.उन्होंने कहा कि मंडेला और किंग दोनों ने ही अहिंसा के दर्शन और अपने नेतृत्व का श्रेय गांधी को दिया है और दोनों को ही कांग्रेसनल गोल्ड मेडल प्राप्त है.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेसनल गोल्ड मेडल अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
  • महात्मा गांधी प्रेरित करने वाले नेता और ऐतिहासिक हस्ती हैं
  • मेलोनी पिछले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक लेकर आईं थीं

Source : PTI

New York America Mahatma Gandhi Nelson Mandela Martin Luther King Congressional Gold Medal America highest civilian honor
      
Advertisment