उ. कोरिया करेगा मिसाइल प्रक्षेपण, अमेरिका नजर रखने के लिए तैनात करेगा रडार

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कहा था कि वह किसी भी समय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण कर सकता है।

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कहा था कि वह किसी भी समय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण कर सकता है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
उ. कोरिया करेगा मिसाइल प्रक्षेपण, अमेरिका नजर रखने के लिए तैनात करेगा रडार

File Photo- Getty images

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने आगामी महीनों में उत्तर कोरिया की ओर से संभावित लंबी दूरी के मिसाइल प्रक्षेपण पर नजर बनाए रखने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी के रडार की तैनाती की है।

Advertisment

सीएनएन के मुताबिक, उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण के दावों पर अमेरिकी ने पहली बार सैन्य प्रतिक्रिया दी है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि समुद्र पर तैनात एक्स-बैंड रडार (एसबी-एक्स) लंबी दूरी के प्रक्षेपण का पता लगाने में कारगर है और वह इस बारे में महत्वपूण आंकड़ें देगा।

बीते दौर में भी उत्तर कोरिया की मिसाइल गतिविधियों की जांच के लिए रडार कई बार रडार की तैनाती की गई है। अधिकारी ने कहा कि यह कुछ निश्चित समय के लिए ही समुद्र में रहेगा ताकि सैन्य अधिकारी इस दौरान बचे समय की गणना कर सके।

आमतौर पर एसबी-एक्स को उत्तरी हवाई भेजा गया है जो अलास्का से लगभग आधी दूरी पर है। कोरियाई प्रायद्वीप पर नजर बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सर्विलांस की तैनाती की गई है।

इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कहा था कि वह किसी भी समय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण कर सकता है। इसके जवाब में अमेरिकी प्रशासन ने बुधवार को किम जोंग उन की छोटी बहन किम यो जोंग सहित उत्तर कोरिया के सात वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिए थे।

Source : IANS

US intercontinental nuclear missile North Korea radars ready
Advertisment