IS ने अमेरिका में गिरजाघरों पर हमला करने की दी चेतावनी, FBI ने जारी किया अलर्ट

IS ने अपने समर्थकों से गिरजाघरों पर हमले करने का आग्रह किया है।

IS ने अपने समर्थकों से गिरजाघरों पर हमले करने का आग्रह किया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
IS ने अमेरिका में गिरजाघरों पर हमला करने की दी चेतावनी, FBI ने जारी किया अलर्ट

IS ने अमेरिका में गिरजाघरों पर हमला करने की दी चेतावनी- Getty Image

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) द्वारा क्रिसमस के दौरान गिरजाघरों को निशाना बनाने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन और निजी सुरक्षा एजेंसियों को चौकस कर दिया है। समाचार एजेंसी 'एफे न्यूज' के मुताबिक, IS ने अपने समर्थकों से गिरजाघरों पर हमले करने का आग्रह करते हुए एक ऑनलाइन संदेश जारी किया है, जिसके बाद FBI ने भी शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों को आगाह कर दिया है।

Advertisment

तुर्की के अंकारा में रूस के राजदूत की हत्या और बर्लिन के क्रिसमस बाजार में ट्रक से लोगों को रौंदे जाने की घटना में दर्जनों लोगों के मारे जाने के बाद यह चेतावनी जारी की गई है।

जर्मनी में ट्रक से हमला करने की घटना की आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जिम्मेदारी ली है।

एफबीआई बुलेटिन के मुताबिक, "एफबीआई आईएस के ताजा लिंक से वाकिफ है, जिसमें अमेरिकी गिरजाघरों पर हमले का आह्वान किया गया है। एफबीआई ऐसी ही अन्य धमकियों की जांच कर रहा है और हमें इस जांच की विश्वसनीयता पर भरोसा है।"

ये भी पढ़ें- बर्लिन के संदिग्ध हमलावर की मौत, जर्मनी ने की पुष्टि

एफबीआई अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इन संभावित खतरों को लेकर कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है।

Source : IANS

Donald Trump US News Islamic State FBI US policing
Advertisment