अमेरिका ने रडार से बचने से सक्षम एफ-35ए लड़ाकू विमानों को जापान में तैनात किया है। इन्हें चीन अथवा उत्तर कोरिया की तरफ से किए जाने वाले किसी भी तरह के संभावित हमले का जवाब देने के लिए तैनात किया गया है लेकिन इनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अमेरिका भारत-प्रशांत कमान ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अलास्का में 354वीं लड़ाकू शाखा के एफ 35ए विमानों को रविवार को एकीकृत हवाई अभियान करने के लिए ओकिनावा के कडेना एयर बेस में तैनात किया गया था।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना द्वारा इस महीने की शुरूआत में सहयोगियों और भागीदारों के साथ प्रशिक्षण प्रयासों का समर्थन करने के लिए गुआम में चार बी -52 परमाणु-सक्षम बमवर्षक तैनात किए जाने के बाद इन लड़ाकू विमानों की तैनाती की गई है।
कमान ने कहा, इनकी तैनाती यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड की युद्ध क्षमता को बढ़ाने के निरंतर प्रयास का संकेत देता है, जो अधिक घातक, सक्षम है और राष्ट्रीय रक्षा रणनीति का समर्थन करता है। अमेरिकी वायु सेना एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपने सहयोगियों और मित्रों का समर्थन करती है।
अमेरिका हाल ही में अपने सामरिक सैन्य हथियारों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पहुंचा कर अपनी सैन्य क्षमतओं का प्रदर्शन कर रहा है।
यह कदम उन अटकलों के बीच आया है कि 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के दिवंगत दादा और राष्ट्रीय संस्थापक किम इल-सुंग की 110 वीं जयंती पर उत्तर कोरिया एक बड़ा प्रदर्शन कर सकता है।
उत्तर कोरिया ने पिछले महीने सात मिसाइलें लांच करके इस क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है। इसमें मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइलें भी थी जो पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी द्वीप गुआम को निशाना बनाने में सक्षम है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS