/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/03/48-Donald-trump.jpg)
File photo- Getty Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने शुक्रवार को ईरान के 13 लोगों और कई निकायों पर नए प्रतिबंध लगा दिए ताकि तेहरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर उस पर दबाव बनाया जा सके।
अमेरिकी वित्त विभाग ने प्रतिबंधित लोगों और निकायों के नाम जारी किए हैं। आठ लोगों को ईरानी नागरिक बताया गया है, तीन चीनी और दो अरब नागरिक हैं। प्रतिबंध की सूची में शामिल अधिकांश व्यापारिक निकाय ईरान में स्थित है, जबकि एक निकाय संयुक्त अरब अमीरात में, दो चीन में और तीन लेबनान में हैं।
वित्त विभाग की घोषणा ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान के हाल के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में पर्दे के पीछे कुछ नहीं है। ट्रंप ने गुरुवार को यह भी कहा कि व्हाइट हाउस ने औपचारिक रूप से तेहरान को उसके मिसाइल परीक्षण को लेकर सूचित कर दिया है।
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'ईरान ने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागने के लिए औपचारिक रूप से चेतावनी दे दी है।'
Iran is playing with fire - they don't appreciate how "kind" President Obama was to them. Not me!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 3, 2017