अमेरिका में भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए बिल पारित, नए सिरे से बनेगी रणनीति

अमेरिकी संसद ने 621.5 डॉलर का रक्षा व्यय विधेयक पारित किया है। इस विधेयक में भारत के साथ अमेरिका के रक्षा सहयोग बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
अमेरिका में भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए बिल पारित, नए सिरे से बनेगी रणनीति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भात के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

अमेरिकी संसद ने 621.5 डॉलर का रक्षा व्यय विधेयक पारित किया है। इस विधेयक में भारत के साथ अमेरिका के रक्षा सहयोग बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

Advertisment

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने संसद में एक संशोधन पेश किया था, सदन ने इस संशोधन को धवनिमत से पारित कर दिया है। यह कानून आने वाले 1 अक्टूबर से लागू होगा।

सदन ने जो बिल पारित किया है उसके मुताबिक विदेश मंत्री के साथ सलाह करके रक्षा मंत्री भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने की रणनीति तैयार करेंगे।

और पढ़ें: चीन ने भारत के सामने रखी शर्त, कहा- डाकोला से सेना हटाने पर ही होगी बातचीत

बेरा ने इस दौरान कहा, 'अमेरिका पूरी दुनिया में सबसे पुरानी लोकतांत्रिक व्यवस्था है, भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए रणनीति पर काम होना चाहिए।'

बिल के पारित होने पर बेरा ने अमेरिकी संसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के बीच सहयोग से दोनों देशों की अपनी सुरक्षा और भी मजबूत होगी।

और पढ़ें: डोकलाम पर ऐसा रुख अपनाएगा भारत चीन ने सोचा भी नहीं था

बता दें कि इस संशोधन के पारित होने के बाद अब इसे सीनेट में पारित किया जाना होगा, इसके बाद ही इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जा सकता है।

इसके पारित होने के बाद फिलहाल विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के पास एक रणनीति बनाने के लिए 180 दिन का समय होगा।

डोकलाम पर ऐसा रुख अपनाएगा भारत चीन ने सोचा भी नहीं था

Source : News Nation Bureau

US President INDIA bill Defence Cooperation defence
      
Advertisment