Advertisment

यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को 175 साल की सजा

अमेरिका में जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को युवतियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में कोर्ट ने 40 से 175 साल की जेल की सजा सुनाई है। उस पर 150 से अधिक लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को 175 साल की सजा
Advertisment

अमेरिका में जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को युवतियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में कोर्ट ने 40 से 175 साल की जेल की सजा सुनाई है। उस पर 150 से अधिक लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है।

कोर्ट ने पीड़ित 150 से अधिक युवतियों की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलिना ने कहा, 'मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है... आप अब कभी भी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हैं। आप जहां भी जाएंगे वहां कमज़ोर लोगों की तबाही होगी।'

नासर ने कोर्ट में माफी मांगी और कहा कि वो पीड़ित लड़कियों की तकलीफ, आहत भावनाओं को समझ सकते हैं।

नासर की पीड़ितों में ओलंपिक गेल्ड मेडल विजेता सिमोन बाइल्स, ऐली रेसमन, मैककेला मैरोनी और गैबी डगलस जैसे नाम शामिल हैं।

और पढ़ें: राज निवास के भीतर केजरीवाल की कार को अनुमति नहीं, भड़की आप

पीड़ितों ने कोर्ट को बताया कि डॉक्टर लैरी नासर इलाज के नाम पर उनका यौन शोषण किया करते थे। इलाज के नाम पर ऐसा करने के कारण लोगों ने शुरू में शिकायतें नहीं की। लेकिन बाद में इसकी जानकारी सभी लोगों को हो गई। 

नासर को चाइल्ड पोर्नोग्राफी का दोषी पाया गया था और उसे इस मामले में भी 60 साल की सजा मिली हुई है।

और पढ़ें: CJI के खिलाफ महाभियोग लाने पर कांग्रेस दुविधा में

Source : News Nation Bureau

Gymnastics doctor Larry Nassar USA
Advertisment
Advertisment
Advertisment