महिलाओं पर ट्रंप की अश्लील टिप्पणी से भड़कीं मिशेल ओबामा, कहा बस अब बहुत हो गया

मिशेल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ट्रंप ने जो टिप्पणियां की हैं वो बेहद शर्मनाक है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
महिलाओं पर ट्रंप की अश्लील टिप्पणी से भड़कीं मिशेल ओबामा, कहा बस अब बहुत हो गया

फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबाम ने भी अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को महिलाओं पर किए गए अश्लील टिप्पणी के लिए आड़ें हाथों लिया है।

Advertisment

मिशेल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ट्रंप ने जो टिप्पणियां की हैं वो बेहद शर्मनाक है। अब बहुत हो गया है। अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटने के लिए आयोजित रैली में मिशेल ट्रंप पर जमकर बरसीं। मिशेल ने ट्रंप के बाहर आए पुराने वीडियो पर कहा ये कोई लॉकर रूम का मजाक नहीं था।

ये भी पढ़ें - अब ट्रंप पर लगा महिलाओं से छेड़खानी का आरोप

एक ताकतवर शख्स खुलेआम लोगों के सामने अपने चरित्र को बता रहा था। ट्रंप महिलाओं को किस करने और गलत तरीके से छूना और डींगे मारना ही उनकी वास्तविकता है। मिशेल ने कहा उनके बयान को सुनकर मैं एक महिला होने के नाते अंदर तक हिल गई थी और उसके बयान ने मुझे से मुझे इतनी पीड़ा हुई की मैं बता भी नहीं सकती।

ये भी पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा ट्रंप का राष्ट्रपति बनना दुनिया के लिए खतरनाक

यह बेहद शर्मनाक और असहनीय है।कोई भी मर्यादित व्यक्ति ऐसी बातें नहीं करता है। गौरतलब है कि अमेरिकी पद के उम्मीदवार ट्रंप पर दो महीलाओं ने यौन शोषण के भी आरोप लगाए हैं।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Michelle Obama
      
Advertisment