Advertisment

अमेरिका में ट्रंप के शरणार्थियों को निर्वासित करने के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने लगाई रोक

फेडरल कोर्ट के इस आदेश के बाद उन शरणार्थियों को राहत मिल सकती है जो ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकी के हवाई अड्डों पर फंसे हुए थे और ग्रीन कार्ड होने के बावजूद कई को हिरासत में ले लिया गया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अमेरिका में ट्रंप के शरणार्थियों को निर्वासित करने के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने लगाई रोक
Advertisment

शपथ ग्रहण के बाद अपने एक के बाद एक विवादित फैसलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है।

अमेरिका के एक फेडरलल जज ने शरणार्थियों को रोके जाने और वीजा कार्यक्रम में बदलाव के ट्रंप के फैसले पर रोक लगा दी है। ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकन सिविल यूनियन (ACLU) ने इस संबंध में याचिका दायर की थी।

फेडरल कोर्ट के इस आदेश के बाद उन शरणार्थियों को राहत मिल सकती है जो ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकी के हवाई अड्डों पर फंसे हुए थे और ग्रीन कार्ड होने के बावजूद कई को हिरासत में ले लिया गया था।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ट्रंप के शरणार्थियों की एंट्री रोकने के आदेश के बाद कई हवाई अड्डों पर विदेशों से अमेरिका लौट रहे लोगों के लिए एंट्री बंद हो गई थी। साथ ही अमेरिका में पढ़ रहे कई छात्रों को वापस आने से रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को मिला जवाब, अब ईरान ने अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

ट्रंप ने शुक्रवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया था जिसके तहत अमेरिका की सीमाएं दुनिया भर के शरणार्थियों के लिए बंद कर दी गईं थी। इसरके साथ ही 7 मुस्लिम देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी।

इसके बाद जवाबी कार्यवाई करते हुए ईरान ने अपने देश में अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है।

ट्रंप ने ईरान, इराक़, यमन और लीबिया समेत छह अन्य मुस्लिम देशों के नागरिकों को वीज़ा जारी करने पर भी तीन महीने की रोक लगाई है।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump federal court
Advertisment
Advertisment
Advertisment