पाकिस्तान में पत्रकारों की स्थिति पर अमेरिका ने जताई चिंता

पाकिस्तान में पत्रकार जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं उस पर अमेरिका ने चिंता जताई है। हालांकि आतंकवाद पर सेना और सरकार के बीच दरार पर लेख लिखने वाले पाकिस्तानी पत्रकार के यात्रा संबंधी रोक पर अमेरिका ने कुछ भी नहीं कहा।

पाकिस्तान में पत्रकार जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं उस पर अमेरिका ने चिंता जताई है। हालांकि आतंकवाद पर सेना और सरकार के बीच दरार पर लेख लिखने वाले पाकिस्तानी पत्रकार के यात्रा संबंधी रोक पर अमेरिका ने कुछ भी नहीं कहा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तान में पत्रकारों की स्थिति पर अमेरिका ने जताई चिंता

पाकिस्तान में पत्रकार जिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं उस पर अमेरिका ने चिंता जताई है। हालांकि आतंकवाद पर सेना और सरकार के बीच दरार पर लेख लिखने वाले पाकिस्तानी पत्रकार के यात्रा संबंधी रोक पर अमेरिका ने कुछ भी नहीं कहा।

Advertisment

पाकिस्तानी पत्रकार एलमिडा पर पूछे गये सवाल पर विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन क्रिबी ने कहा कि इसके लिये आप पाकिस्तान की सरकार से पूछ सकते हैं।

पत्रकारों की स्वतंत्रता एक मुद्दा है जिसे हम लगातार पाकिस्तान की सरकार से उठाते रहे हैं। जिसमें पत्रकार जिन हालातों और खतरों का सामना करते हैं वो भी शामिल है।

क्रिबी ने कहा, “पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर किसी भी तरह की रोकटोक से हम चिंतित हैं।” इस बीच पत्रकार की सुरक्षा से संबंधित समिति ने एलमिडा पर लगे ट्रवेल बैन को हटाने की मांग की है।

समिति के संयोजक स्टीवन बटलर ने कहा, “पाकिस्तान पत्रकारों के लिये खतरनाक जगह हो सकती है।”

पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में डॉन के पत्रकार सिरिल एलमिडा के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने एक लेख लिखा था, जिसमें आतंकवाद को लेकर सरकार और सेना के बीच दरार की बात कही थी।

Source : News Nation Bureau

pakistan US Journalist
Advertisment