अमेरिकी थिंक टैंक ने कहा- भारत ने सावधानीपूर्वक आकलन करने के बाद किया हमला, पाकिस्तान है तनाव बढ़ाने के लिए जिम्मेदार

भारत द्वारा Loc पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर अमेरिका थिंक टैंक ने भारत के इस कदम को सही ठहराया।

भारत द्वारा Loc पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर अमेरिका थिंक टैंक ने भारत के इस कदम को सही ठहराया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
अमेरिकी थिंक टैंक ने कहा- भारत ने सावधानीपूर्वक आकलन करने के बाद किया हमला, पाकिस्तान है तनाव बढ़ाने के लिए जिम्मेदार

भारत द्वारा LOC पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर अमेरिका थिंक टैंक ने भारत के इस कदम को सही ठहराया। अमेरिका के एक शीर्ष थिंक-टैंक ने आज कहा कि भारत में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर पाक के कब्जे वाले कश्मीर में जो हमला किया है, उसे सावधानीपूर्वक आकलन करने के बाद किया गया था।

Advertisment

उन्होंने कहा कि तनाव बढ़ाने के लिए पूरी तरह पाकिस्तान जिम्मेदार है।

अमेरिका के शीर्ष थिंक-टैंक कार्नेगी एनडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एश्ले टेलिस ने कहा, 'भारत की यह प्रतिक्रिया आनी ही थी। यह पाकिस्तान के लिए एक संकेत है और भारत के लोगों के लिए एक आश्वासन है। पीएम मोदी उरी (हमले) को लेकर पैदा हुए गुस्से को ऐसे ही छोड़ नहीं सकते थे'।

टेलिस ने कहा, 'भारत का यह कदम सावधानीपूर्वक आकलन के साथ उठाया गया। आतंकी लॉन्च पैड पर हमला करने का उद्देश्य यह संदेश देना था कि भारत ने जवाबी कार्रवाई की अपनी आजादी खोई नहीं है, लेकिन तनाव को और अधिक बढ़ाने की जिम्मेदारी अब पाकिस्तान पर है'।

Source : PTI

american think tank US experts surgical strick
      
Advertisment