अमेरिका ने फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए आर्थिक मदद रोकी

बीबीसी ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट के हवाले से बताया कि अमेरिकी प्रशासन ने इसकी सावधानी से समीक्षा की और यह तय किया कि यूएनआरडब्ल्यूए को दी जाने वाली आर्थिक मदद खत्म करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका ने फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए आर्थिक मदद रोकी

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति

अमेरिका ने फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को दी जाने वाली आर्थिक मदद समाप्त कर दी है। संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने इस कदम को दोषपूर्ण बताया है। बीबीसी ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट के हवाले से बताया कि अमेरिकी प्रशासन ने इसकी सावधानी से समीक्षा की और यह तय किया कि यूएनआरडब्ल्यूए को दी जाने वाली आर्थिक मदद खत्म करेंगे।

Advertisment

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका के इस कदम को फिलीस्तीन के लोगों के खिलाफ हमला बताया है। प्रवक्ता नाबिल अबू रूदेना ने कहा, "इस तरह के दंड इस तथ्य को नहीं बदलेंगे कि अमेरिका की अब इस क्षेत्र में भूमिका नहीं रही।"

उन्होंने कहा कि यह फैसला संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावना का उल्लंघन है।

और पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने अब WTO से अमेरिका को अलग करने की दी धमकी

यूएनआरडब्ल्यूए के प्रवक्ता क्रिस गुनेस ने ट्वीट कर कहा, "हम इसे कड़े शब्दों में नकारते हैं कि यूएनआरडब्ल्यूए के स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और आपात सहायता कार्यक्रम त्रुटिपूर्ण हैं।"

Source : IANS

United Nations agency supporting Palestinian Palestinian US US ends aid to United Nations agency
      
Advertisment