US राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी की दावेदारी को मिला बराक ओबामा का मजबूत समर्थन

डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी को मजबूत समर्थन देते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हिलेरी ‘अमेरिका का श्रेष्ठ राष्ट्रपति बनने’ की पूरी योग्यता रखती हैं।

डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी को मजबूत समर्थन देते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हिलेरी ‘अमेरिका का श्रेष्ठ राष्ट्रपति बनने’ की पूरी योग्यता रखती हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
US राष्ट्रपति चुनाव: हिलेरी की दावेदारी को मिला बराक ओबामा का मजबूत समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी को मजबूत समर्थन देते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि हिलेरी ‘अमेरिका का श्रेष्ठ राष्ट्रपति बनने’ की पूरी योग्यता रखती हैं।

Advertisment

फ्लोरिडा के एक चुनावी रैली में ओबामा ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि वह अमेरिका के लिए बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगी।’ उन्होंने कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन सीनेटर रह चुकी हैं। मेरे कार्यकाल में विदेश मंत्री रहते हुए, कड़े फैसले लेने के दौरान वे हमेशा मौजूद रहीं।’

पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी की प्रशंसा करते हुए ओबामा ने कहा, ‘हिलेरी जानती हैं कि ये फैसले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों, सैनिकों, बच्चों को जिन्हें अच्छी शिक्षा की जरूरत है, कर्मचारियों को जो अच्छी नौकरी या सम्माननीय सेवानिवृत्ति चाह रहे हैं, उन सबको किस तरह प्रभावित करते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि संकट के दौरान भी उन्होंने संयम बनाए रखा।’

ओबामा ने कहा, ‘अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो इस खतरनाक दुनिया में आपके परिवार को सुरक्षित रखे तो विकल्प एकदम साफ है। हिलेरी यह सुनिश्चित करेंगी कि हमारे सैनिक आईएसआईएल का सफाया करें। लेकिन इसके लिए वे हमारे देश में किसी भी धर्म को प्रतिबंधित नहीं करेंगी, किसी का उत्पीड़न नहीं करेंगी।’

Source : News Nation Bureau

Barack Obama Hillary Clinton
Advertisment