Advertisment

जानें कब और कैसे मिला है अमेरिका में वोटिंग का हक़

संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और अपने सफर में इसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
जानें कब और कैसे मिला है अमेरिका में वोटिंग का हक़

फाइल फोटो

Advertisment

संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और अपने सफर में इसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं शुरुआत में जहाँ वोट डालने पर एक ही समूह का एकाधिकार था, अंदरूनी तौर पर अन्य समूहों में भी मतदाता बनने की ललक बढ़ रही थी शुरूआती दौर में नेटिव अमेरिकन, एशियाई मूल के लोगों और गुलामों को मतदान का अधिकार नहीं था एक दौर में महिलाएं भी मतदाता नहीं थीं लेकिन उनका संघर्ष जारी रहा

आइये जानते हैं कि अमेरिकी लोकतंत्र में किन-किन मुकामों पर विभिन्न समूहों को वोट डालने का अधिकार मिला:

1776 में अमेरिकी स्वतंत्रता के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर हुए शुरुआत में जहाँ केवल ज़मींदारों को वोट डालने का अधिकार था, जिनमें तकरीबन सारे ही 21 साल से अधिक उम्र के गोरे प्रोटेस्टेंट पुरुष थे

1787 में संविधान अस्तित्व में आया और मतदान के राष्ट्रीय स्टैण्डर्ड को ख़त्म करके राज्यों को यह अधिकार दिया गया कि वो अपने-अपने हिसाब से मतदान के क़ानून बनाएं

1790 में 'नैचरलाइजेशन' का क़ानून बना, जिसके तहत आज़ाद गोरे अप्रवासियों को नागरिकता दी गयी 1792 में हैंपशायर ने नागरिकता के लिए ज़मीन होने की ज़रुरत को ख़त्म कर दिया

यह भी पढ़ें: जानिये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से जुड़े 10 रोचक तथ्य

1807 में न्यूजर्सी ने नया क़ानून पास किया, जिसमें महिलाओं के वोट डालने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया अगले 113 सालों तक किसी भी अमेरिकी राज्य में वोट नहीं डाल पायीं

1848 में दास-प्रथा के विरोधी और महिला अधिकारों के लड़ने वाले लोग एक हो गए और मताधिकार के लिए साझी लड़ाई लड़ने की घोषणा की गयी वहीँ 1856 में अमेरिका में रहने वाले सभी गोरे पुरुषों को मतदान का अधिकार दे दिया गया संपत्ति होने के नियम को हर जगह ख़त्म कर दिया गया

1868 में पूर्व में दास रह चुके काले अमेरिकियों को महत्वपूर्ण जीत हासिल हुई और उन्हें मताधिकार दे दिया गया 1872 में कुछ महिलाओं ने वोट डालने की कोशिश की लेकिन उन्हें या तो गिरफ्तार कर लिया गया, या बूथ पर से भगा दिया गया आखिरकार 1920 में महिलाओं ने ये लड़ाई जीती और उन्हें वोट देने का अधिकार मिला

यह भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव के पहले हमला कर सकता है अलकायदा

1890 में जब व्योमिंग राज्य बना, तो यहां महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया इसी साल नेटिव अमेरिकनों को भी अधिकार दिया गया लेकिन इसके लिए पहले उन्हें आवेदन करना पड़ता था

1952 में एशियाई मूल के लोगों को भी मतदान का अधिकार हासिल हुआ 1963 में वोटिंग के अधिकार को नागरिक अधिकार माना गया यह आन्दोलनों की महत्वपूर्ण जीत थी

1971 में वोट करने की उम्र घटाकर 18 साल कर दी गयी 1993 में वोटिंग के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया

Source : Ashish Bhardwaj

Presidential Election 2016 Voting Rights USA
Advertisment
Advertisment
Advertisment