हाथी पर पड़े ज़्यादा वोट तो हिलेरी को लगेगी चोट

मंगलवार 8 नवंबर को अमेरिकी अपने नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करने वाले हैं और अभी भी कांटे की लड़ाई दिख रही है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
हाथी पर पड़े ज़्यादा वोट तो हिलेरी को लगेगी चोट

फाइल फोटो

मंगलवार 8 नवंबर को अमेरिकी अपने नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करने वाले हैं और अभी भी कांटे की लड़ाई दिख रही है। हिलेरी क्लिंटन भले ही रेटिंग्स में थोड़ा आगे हों लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप की लोकप्रियता भी कम नहीं है। इस रेस में हाथी आगे निकलेगा या गधा, ये बात 9 की सुबह से साफ़ होनी शुरू हो जाएगी।

Advertisment

पिछली कड़ी में हमने आपको बताया था कि डेमोक्रटिक पार्टी के चुनाव चिह्न 'गधा' क्यों हैं। आज जानते हैं कि रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिह्न हाथी कैसे अस्तित्व में आया और आखिर क्या है इसका इतिहास।

पढ़ना ना भूलें: 'गधे' पर पड़े ज़्यादा वोट तो राष्ट्रपति बन जाएंगी हिलेरी क्लिंटन

रिपब्लिकन पार्टी की स्थापना 1854 में हुई और इसके छः साल बाद अब्राहम लिंकन व्हाइट हाउस पहुँचने वाले पहले रिपब्लिकन बने। इसी वक़्त अमेरिका में सिविल वॉर शुरू हुआ और कम से कम एक राजनीतिक कार्टून देखा गया, जिसमें हाथी का चित्रण था। सैनिकों में ये बात लोकप्रिय थी कि अगर उन्हांने हाथी देख लिया है तो भिड़ंत होने ही वाली है।

हालांकि इस चिह्न को तब तक भारी लोकप्रियता नहीं मिली, जब तक थॉमस नास्ट ने इसका इस्तेमाल रिपब्लिकनों के लिए करना शुरू नहीं कर दिया। 1870 के दशक में ही कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने चुनाव चिह्न के रूप में गधे को भी लोकप्रिय बनाने में मदद की थी। 

यह भी पढ़ें: कैसे होता है दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव

नास्ट राजनीतिकों कार्टूनों के पितामह माने जाते हैं और उन्होंने हार्पर्स वीकली कार्टून में हाथी का कार्टून बनाया. ये काफी लोकप्रिय हुआ और 1880 आते-आते बहुत सारे कार्टूनिस्ट इस चिह्न का इस्तेमाल करने लगे. बाद में यही रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिह्न हो गया.

Source : News Nation Bureau

US Presidential Election 2016 election symbol Donald Trump USA Democratic Party Hillary Clinton Republican Party
      
Advertisment