Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी जनरल उम्मीदवार ने एच1बी वीजा पर नियम और सख्त करने का वादा किया

एच1बी और एल1 वर्क वीजा भारतीय आईटी पेशेवर द्वारा खूब इस्तेमाल किया जाता है। अब डोनाल्ड ट्रंप के उम्मीदवार जेफ सेसंस ने एच1बी और एल1 वर्क वीजा के दुरूपयोग को रोकने के लिए कानूनी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी जनरल उम्मीदवार ने एच1बी वीजा पर नियम और सख्त करने का वादा किया
Advertisment

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अटॉर्नी जनरल पद के लिए नामित उम्मीदवार जेफ सेसंस ने एच1बी और एल1 वर्क वीजा के दुरूपयोग को रोकने के लिए कानूनी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि एच1बी और एल1 वर्क वीजा भारतीय आईटी पेशेवर द्वारा खूब इस्तेमाल किया जाता है। इस लिहाज से अमेरिकी में काम कर रहे भारतीयों के लिए यह चिंता वाली बात हो सकती है।

सीनेटर जेफ सेशंस ने अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद पर अपनी नियुक्ति संबंधी सुनवाई के दौरान सीनेट की न्यायिक समिति के सदस्यों से कहा, 'यह सोचना गलत है कि हम पूरी तरह खुली दुनिया में रहते हैं और यदि दुनिया में कोई कम वेतन पर नौकरी कर रहा है तो किसी अमेरिकी की नौकरी उसे दे दी जाए।'

यह भी पढ़ें: H1-B वीजा पर फिर बोले ट्रंप, बाहरी लोगों को नहीं छीनने दूंगा अमेरिकियों की नौकरी

सेशंस ने सिनेटर चार्ल्स ग्रासले के एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमारे देश की सीमाएं हैं। अपने नागरिकों प्रति हमारी जवाबदेही है। आप भी इसके समर्थक रहे हैं। मैंने इस मामले पर आपके साथ काम करके सम्मानित महसूस किया है।'

बता दें कि सेशंस एवं ग्रेसले दोनों ने पहले भी एच1बी वीजा पर कानून लाने के लिए मिलकर काम किया है। इस कानून से भारतीय आईटी कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचा था।

ग्रासले ने पूछा, 'ओबामा प्रशासन यहां अमेरिकी कामगारों का हित साधने में नाकाम रही। यह मेरा सवाल है कि क्या आप ऐसे वीजा प्रोग्राम को खत्म कराने में ज्यादा आक्रामक भूमिका निभाएंगे।'

सेशंस ने जवाब दिया, 'इस प्रस्ताव का समर्थन कर मुझे खुशी होगी। साथ ही कुछ और सुझाव भी हैं और मुझे लगता है कि मैं इस काम में सहयोग करूंगा।'

गौरतलब है कि सेशंस, ग्रासले और सिनेटर डिक डर्बिन ने मिलकर पूर्व में एक विधेयक लाने की अनुशंसा की थी जिसमें एच-1बी वीजा प्रोग्राम को बदलने की बात कही गई थी। इनका मानना था कि अमेरिका के बाहर के लोगों को काम या नौकरी देने से पहले अमेरिकी कामगारों के हित का ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मेरी रूस के साथ कोई डील नहीं, मी़डिया पर भी भड़के

HIGHLIGHTS

  • चुनाव से पहले से ट्रंप उठाते रहे हैं एच-1बी वीजा का मुद्दा
  • भारतीय आईटी पेशेवर द्वारा अमेरिका में काम के लिए एच-1बी वीजा का बहुतायत में इस्तेमाल होता है 

Source : News Nation Bureau

Donald Trump America HIB Visa
Advertisment
Advertisment
Advertisment