/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/13/38-351396150-bombblast_6.jpg)
अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS के ठिकने पर किया सबसे बड़ा बम हमला
अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है। यह बम खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस गुफाओं पर गिराए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले से आईएसआईएस को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 18 लोगों की मौत हो गई है।
यह पहली बार है कि जब अमेरिका ने जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक अमेरिका ने बम अफगानिस्तान के प्रांत नानगरहर में गिराए हैं।
ब्लास्ट का रेडियस करीब 300 मीटर बताया जा रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय समय अनुसार तकरीबन 7 बजे बम को एमसी-130 लड़ाकू विमान से गिराया गया है।
#WATCH Live shortly: White House briefing after US drops largest non nuclear bomb in Afghanistan's Nangarhar https://t.co/rP9lF2tUxB
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
US drops mother of all bombs: The bomb targeted tunnels used by ISIS fighters, target area bordered Pakistan (Source: US Media)
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
अमेरिकी के इस हमले में 18 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का निकनेम एमओएबी (मदर ऑफ ऑल बम) बताया है।
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सेना ने कहा, जाधव की फांसी की सजा पर कोई समझौता नहीं
Source : News Nation Bureau