अमेरिका ने भारतीय मूल के 'जिहादी जॉन' को ग्लोबल आतंकी घोषित किया

अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट आईएस के भारतीय मूल के ब्रिटिश आतंकी सिद्धार्थ धर को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमेरिका ने भारतीय मूल के 'जिहादी जॉन' को ग्लोबल आतंकी घोषित किया

भारतीय मूल के ब्रिटिश आतंकी सिद्धार्थ धर (फाइल फोटो)

अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट आईएस के भारतीय मूल के ब्रिटिश आतंकी सिद्धार्थ धर को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी गृह मंत्रालय के मुताबिक धर के अलावा बेल्जियन मूल के मोरक्को के नागरिक अब्दुल लतीफ गनी को भी वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है।

Advertisment

गृह मंत्रालय ने बताया कि प्रतिबंध के बाद अब अमेरिका में स्थित धर और गनी की संपत्ति जब्त हो जाएगी और अमेरिका का कोई भी नागरिक उनसे किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पाएगा।

धर ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया था और अपना नाम अबु रूमायसाह रख लिया था। वह अल मुहाजिरुन नाम के आतंकी संगठन का मुख्य सदस्य था। धर 2014 में पुलिस जमानत के बाद भाग गया। जिसके बाद धर पत्नी और बच्चे के साथ सीरिया फरार हो गया, जहां वह आईएस में शामिल हो गया।

आतंकी संगठन आईएस द्वारा सेक्स स्लेव बनाई गई एक यजीदी लड़की निहाद बरकात ने मई 2016 में न्यूज पेपर इंडिपेंडेंट को बताया था कि उसे धर ने अपहरण किया था और आईएस के गढ़ मोसुल ले गया था।

और पढ़ें: संरक्षणवाद पर मोदी ने कहा-आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन है बड़ा खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर जल्द ही आईएस का सीनियर कमांडर बन गया और उसने 'जिहादी जॉन' की जगह ले ली। मोहम्मद एमवाजी को 'जिहादी जॉन' के नाम से जाना जाता था।

आपको बता दें कि जनवरी 2016 में यूके के लिए जासूसी करने वाले कई कैदियों की आईएस ने गला काटने का वीडियो जारी किया था। उस विडियो में मास्क पहने जो शख्स था वह कथित तौर पर धर था।

और पढ़ें: सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव लाने की तैयारी

Source : News Nation Bureau

ISIS Siddhartha Dhar militant US global terrorist indian origin
      
Advertisment