आपसी सहयोग से समस्या का हल करें अमेरिका-चीन: हेनरी किसिंजर

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि आपसी सहयोग से समस्या का हल करना विश्व की शांति व प्रगति के लिए चीन और अमेरिका का समान कर्तव्य है.

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि आपसी सहयोग से समस्या का हल करना विश्व की शांति व प्रगति के लिए चीन और अमेरिका का समान कर्तव्य है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
आपसी सहयोग से समस्या का हल करें अमेरिका-चीन: हेनरी किसिंजर

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर (IANS)

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने शनिवार को पेइचिंग में संपन्न चीनी विकास मंच 2019 विशेष संगोष्ठी को वीडियो भाषण देते हुए कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि आपसी सहयोग से समस्या का हल करना विश्व की शांति व प्रगति के लिए चीन और अमेरिका का समान कर्तव्य है.

Advertisment

किसिंजर ने कहा कि चूंकि दोनों का भिन्न-भिन्न इतिहास व संस्कृति है, इसलिए दोनों के बीच सहयोग को भारी चुनौतियों का सामना करता है. चीनी विकास मंच की 2019 में विशेष संगोष्ठी 6 से 7 सितम्बर तक चीनी राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केंद्र की गाइड में चीनी विकास अनुसंधान कोष द्वारा आयोजित की गई.

देश-विदेश के राजनीतिज्ञों, विद्वानों और उद्यम जगत के लोगों ने व्यापार, खुलेपन और साझी समृद्धि की थीम पर चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंध आदि अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

Source : आईएएनएस

china Henry Kissinger US China America Trade US-China Relation
      
Advertisment