यूएस कैपिटल बिल्डिंग (Photo Credit: United States Capitol)
वाशिंगटन :
यूएस कैपिटल बिल्डिंग को सुरक्षा की वजह से बंद कर दिया गया है. कैपिटल के बाहर एक गाड़ी की चपेट में आने से दो अधिकारी घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा गया है कि सुरक्षा को देखते हुए यूएस कैपिटल की घेराबंदी कर दी गई है. शुरुआती रिपोर्टों में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है. पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी किया है. यूएस कैपिटल पुलिस ने इस घटना को गंभीर बताया है. अपने एक ट्वीट में यूएस कैपिटल पुलिस ने कहा है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. इस घटना में दो अधिकारी घायल हुए हैं. सभी तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
CRITICAL INCIDENT: USCP is responding to the North Barricade vehicle access point along Independence Avenue for reports someone rammed a vehicle into two USCP officers. A suspect is in custody. Both officers are injured. All three have been transported to the hospital. pic.twitter.com/4TXIdulJc6
— U.S. Capitol Police (@CapitolPolice) April 2, 2021
पुलिस के 'बाहरी सुरक्षा ख़तरे' की चेतावनी के बाद वॉशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) और उससे जुड़ी सड़कों को बंद कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, यूएस कैपिटल बिल्डिंग के पास एक गाड़ी ने दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया है जिसके बाद यूएस कैपिटल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है.