राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिका में हिंसा भड़कने की आशंका

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों ने आशंका जताई है

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों ने आशंका जताई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिका में हिंसा भड़कने की आशंका

फाइल फोटो

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों ने आशंका जताई है कि उन्हें हराने के लिए चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाई जा सकती है। अमेरिका के कंसास में एक शख्स की गिरफ्तारी के बाद ये आशंका जोर पकड़ती जा रही है कि अमेरिका में चुनाव के बाद हिंसा हो सकती है।

Advertisment

कुछ अमेरिकी चरमपंथी ग्रुप जिसे वहां क्रूसेडर्स के नाम से जाना जाता है उन्हें पिछले हफ्ते कंसास के एक अपार्टमेंट में बम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस अपार्टमेंट में ज्यादतर सोमालिया से विस्थापित हुए मुस्लिम रह रहे थे। गौरतलब है कि इस अपार्टमेंट को पार्ट टाइम मस्जिद के तौर पर भी उपयोग किया जाता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी 1995 के ओक्लाहोमा शहर की तर्ज पर ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद ब्लास्ट करने की तैयारी में थे। हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में एक पैट्रिक यूजीन स्टीन कहा कि वो धमाके के जरिए देश को जगाना चाहता था कि बस बदलाव लाने के लिए देश में खूनखराबा ही एक मात्र रास्ता रह गया है।

आरोपी स्टीन ने कहा कि एक तरफ तो देश में मुसलमानों के खिलाफ आलोचना के लिए ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया गया वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी सरकार मुस्लिमों के भाईचारे में घुसपैठ कर उनको प्रभावित कर रही है। ऐसा आरोप सरकार पर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार रोजर स्टोन और मिशेल बैचमेन भी लगा चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump US US Election
Advertisment