मोहम्मद शमी और ईशान किशन का SRH टीम से कटेगा पत्ता? नए बॉलिंग कोच के आते ही हुआ बड़ा खुलासा
कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ से दिल्ली तक सफर के लिए नमो भारत पहली पसंद
इंडिया पोस्ट सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि देश के दूरस्थ कोनों को जोड़ने वाली जीवनरेखा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
बर्थडे स्पेशल : मॉडलिंग से शुरू किया सफर, आज दिलों पर राज करती हैं हिंदी सिनेमा की 'बार्बी डॉल'
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, खाई में टैक्‍सी के ग‍िरने से 8 की मौत, चार घायल
अत्याधुनिक शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म के साथ 'एनएचएआई' बढ़ा रहा है हाईवे यूजर एक्सपीरिएंस
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में मैक्स गाड़ी खाई में गिरी, आठ की मौत, तीन घायल
महाराष्ट्र : बीड में 'पीएम आवास योजना' ने पूरा किया हजारों लोगों के पक्के घर का सपना
महिलाओं के सम्मान पर आपत्तिजनक कंटेंट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए समय रैना, दी लिखित माफी

अमेरिकी सेना ने गलती से 17 अफगान पुलिस अधिकारियों को मारा

अमेरिकी वायु सेना द्वारा गलती से किए गए हवाई हमले में अफगान पुलिस के 17 अधिकारी मारे गए जबकि 14 अन्य घायल हो गए.

अमेरिकी वायु सेना द्वारा गलती से किए गए हवाई हमले में अफगान पुलिस के 17 अधिकारी मारे गए जबकि 14 अन्य घायल हो गए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अमेरिकी सेना ने गलती से 17 अफगान पुलिस अधिकारियों को मारा

फोटो : पीटीआई

अमेरिकी वायु सेना द्वारा गलती से किए गए हवाई हमले में अफगान पुलिस के 17 अधिकारी मारे गए जबकि 14 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हेलमंड प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्लाह अफगान ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि यह घटना हेलमंड प्रांत के नाहर-ए-साराज जिले की है. अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ के बाद अमेरिकी वायु सेना ने हवाई हमले किए, जिसमें अफगान पुलिस के अधिकारी मारे गए.

Advertisment

ये अधिकारी आतंकवादियों को हाईवे पर स्थित सुरक्षा चेक पोस्ट से पीछे खदेड़ने के लिए पहुंचे थे, इसी बीच अमेरिकी वायु सेना ने गलती से हवाई हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें: अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

हेलमंड प्रांत के गवर्नर उमर ज्वाक के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि इसकी जांच की जा रही है.

तालिबान के प्रवक्ता यारी यूसुफ अहमदी ने भी इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि अमेरिका सेना ने अपने ही साथियों पर हमले करके 35 पुलिसकर्मियों को मार दिया, जिनमें चार कमांडर भी शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी वायु सेना की बड़ी गलती
  • अफगान पुलिस के 17 अधिकारी मारे गए
  • अमेरिकी वायु सेना ने गलती से हवाई हमला कर दिया

Source : IANS

afghanistan America Terrorist US Army
      
Advertisment