हांगकांग पर टकराव: अमेरिका के इस कदम से तिलमिलाया चीन, शुरू किया विरोध

अमेरिका स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने हांगकांग से संबंधित मामले की वजह से अमेरिका द्वारा चीनी अधिकारियों पर लगाए गए वीजा प्रतिबंधों का विरोध किया.

अमेरिका स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने हांगकांग से संबंधित मामले की वजह से अमेरिका द्वारा चीनी अधिकारियों पर लगाए गए वीजा प्रतिबंधों का विरोध किया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Donald Trump-Xi Jinping

हांगकांग पर टकराव: अमेरिका के इस कदम से तिलमिलाया चीन, शुरू किया विरोध( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका (America) स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने हांगकांग (Hong Kong) से संबंधित मामले की वजह से अमेरिका द्वारा चीनी अधिकारियों पर लगाए गए वीजा प्रतिबंधों का विरोध किया और जोर देते हुए कहा कि चीन (China) दृढ़ता से देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कश्मीर हमारा... कश्मीरी हमारे... पाकिस्तान क्यों नहीं समझ रहा बात, फिर अड़ाई टांग

वक्तव्य में कहा गया है कि चीन अमेरिका के गलत व्यवहार का दृढ़ता से विरोध करता है. हांगकांग चीन का हांगकांग है. हांगकांग के मामले विशुद्ध रूप से चीन के आंतरिक मामले हैं और कोई भी बाहरी ताकत हस्तक्षेप नहीं कर सकती है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाना चीन की केंद्रीय सरकार की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें: चीन विरोधी भावनाओं में वृद्धि के बावजूद भारत में सहज हैं चीनी नागरिक

हांगकांग से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाना बहुत कम कार्यों और गतिविधियों को लक्षित करता है जो राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डालते हैं, जिससे हांगकांग के पास एक अधिक पूर्ण कानूनी प्रणाली और अधिक स्थिर सामाजिक व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ें: चीन तनाव पर शरद पवार ने कांग्रेस को याद दिलाया 1962, कहा- हमें अतीत नहीं भूलना चाहिए...

वक्तव्य में कहा गया है कि हांगकांग पर शासन करने का चीन सरकार का कानूनी आधार चीनी संविधान और हांगकांग का बुनियादी कानून है, न कि 'चीन-ब्रिटेन संयुक्त वक्तव्य.' वक्तव्य ने अमेरिका से अपनी गलतियों को तुरंत सुधारने, संबंधित निर्णयों को रद्द करने और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप रोकने का आग्रह किया है.

यह वीडियो देखें: 

America china Hong Kong America China
Advertisment