अमेरिकी वायुसेना ने सिख-अमेरिकी वायु सैनिक को दाढ़ी और पगड़ी रखने की अनुमति दी

अमेरिकी वायुसेना ने एक सिख वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी और लंबे केश रखने की अनुमति दे दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अमेरिकी वायुसेना ने सिख-अमेरिकी वायु सैनिक को दाढ़ी और पगड़ी रखने की अनुमति दी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिकी वायुसेना ने एक सिख वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी और लंबे केश रखने की अनुमति दे दी है. देश के हवाई बल में धर्म के आधार पर इस तरह की छूट का यह पहला मामला है. हरप्रीतिंदर सिंह बाजवा 2017 में वायुसैनिक के रूप में वायुसेना में शामिल हुए थे, लेकिन सैन्य शाखा की ओर से ग्रूमिंग और ड्रेस कोड को लेकर बनाए गए नियम की वजह से वह अपने धार्मिक सिद्धांत का पालन नहीं कर पा रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः धोनी ग्लव्स विवाद: आईसीसी ने किया क्लियर, मैच में बलिदान बैज वाला ग्लव्स नहीं पहन सकते महेंद्र सिंह धोनी

एनबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, वायुसेना ने सिख अमेरिकन वेटेरन्स अलायंस और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) से प्रतिवेदन मिलने के बाद उन्हें यह छूट दी. मैककोर्ड वायुसेना स्टेशन में चालक दल के प्रमुख, बाजवा ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले ऐसे पहले वायुसैनिक बन गए हैं जिन्हें वायुसेना में सेवा देते हुए सिख धर्म के अनुकूल पहनावे के सिद्धांतों के पालन की अनुमति मिली है.

यह भी पढ़ें ः भारत ने पाकिस्तान के साथ दिखाई नरमी, Indian Jail में बंद 6 कैदी को किया रिहा

बाजवा ने कहा, “मैं अत्यंत प्रसन्न हूं कि वायुसेना ने मुझे धार्मिक अनुकूलता की अनुमति दे दी है.” उन्होंने कहा, “आज, मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे देश ने सिख संपदा को अपना लिया है और मैं इस अवसर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.”

Sikh American Air soldiers Air soldiers Beard Sikh American turban soldiers to keep beard and turban US Air Force
      
Advertisment