Advertisment

ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा अंतरराष्ट्रीय आतंकी की सूची में शामिल

अमेरिका ने अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी की सूची में शामिल किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा अंतरराष्ट्रीय आतंकी की सूची में शामिल
Advertisment

अमेरिका ने अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी की सूची में शामिल किया है।

अमेरिका ने यह घोषणा अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी की ओर से 25 वर्षीय हमजा को आधिकारिक रूप से संगठन का सदस्य घोषित करने के बाद किया है।

हमज़ा 2011 में अमेरिकी बलों द्वारा अपने पिता को मौत के घाट उतारे जाने के बाद से ही आतंकी संगठन अलकायदा के प्रचारक के रूप में सक्रिय हो गया था।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि हमजा, 2011 में लादेन की मौत के बाद से ही अलकायदा में सक्रिय है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, हमजा को उस सूची में शामिल किया गया है, जिनके आतंकी गतिविधियों से अमेरिका की सुरक्षा को खतरा हो।

विदेश विभाग ने हमजा बिन लादेन को "विशेष रूप से नामित अंतरराष्ट्रीय आतंकी" की सूची में डालने का आदेश दिया है। इसका अर्थ है कि अमेरिकी नागरिकों का उसके साथ किसी भी तरह से संबंध रखना प्रतिबंधित है। साथ ही अमेरिकी क्षेत्र में उसकी हर संपत्ति जब्त होगी।

इसके साथ ही अमेरिका ने अरब प्रायद्वीप में सक्रिय अलकायदा के गुट (एक्यूएपी) के वरिष्ठ सदस्य इब्राहिम अल बाना को भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।

विदेश विभाग ने कहा, 9 जुलाई 2016 में हमजा ने एक ऑडियो टेप जारी कर अमेरिका से ओसामा की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी।

इसके अलावा अमेरिका में और दुनिया के दूसरे हिस्से में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले की चेतावनी भी दी थी। इसके साथ ही उसने सऊदी अरब की जनजातियों को संगठित होकर यमन में लड़ रहे अलकायदा का साथ देने की अपील की थी।

Source : News Nation Bureau

Hamza News in Hindi Osama Bin Laden Son
Advertisment
Advertisment
Advertisment