अमेरिका के उत्तरपूर्वी मेन प्रांत में गोलीबारी की दो घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को मंगलवार सुबह बॉडॉइन के एक घर में यह सूचना देकर बुलाया गया कि यहां चार लोग मृत पाए गए हैं। इसके तुरंत बाद यरमाउथ में इंटरस्टेट 295 में गोलबारी हुई जिसमें तीन लोग घायल हो गए, अपनी गाड़ियों में बैठे तीन लोग घायल हो गए।
एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
मेन प्रांत की पुलिस ने पुष्टि की है कि दो गोलीबारी हुई थी, लेकिन इनके पीछे का मकसद का पता नहीं चल पाया है।
मेन के गवर्नर जेनेट मिल्स ने मंगलवार दोपहर ट्वीट किया कि वह घटना से हैरान और बेहद दु:खी हैं।
मिल्स ने लिखा, हिंसा की ऐसी घटनाएं जो आज हुई हैं, हमारे प्रांत और समुदायों को अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS