हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

अमेरिका में फिर से अंधाधुंध गोलीबारी, सिरफिरे ने 3 को उतारा मौत के घाट

अमेरिका में फिर से मास शूटिंग की वारदात हुई है. ताजे घटनाक्रम में एक सिरसिरे ने अंधाधुंध फायरिंग करके 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. अमेरिका में मास शूटिंग की ये ताजी वारदात मेरीलैंड राज्य में हुई है.

अमेरिका में फिर से मास शूटिंग की वारदात हुई है. ताजे घटनाक्रम में एक सिरसिरे ने अंधाधुंध फायरिंग करके 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. अमेरिका में मास शूटिंग की ये ताजी वारदात मेरीलैंड राज्य में हुई है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
USA Mass Killing

USA Mass Killing( Photo Credit : Representative Pic)

अमेरिका में फिर से मास शूटिंग की वारदात हुई है. ताजे घटनाक्रम में एक सिरसिरे ने अंधाधुंध फायरिंग करके 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. अमेरिका में मास शूटिंग की ये ताजी वारदात मेरीलैंड राज्य में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदात उत्तरी मेरीलैंड के स्मिथ्सबर्ग (Smithsburg) शहर में स्थित कोलंबिया मशीन फैक्ट्री (Columbia Machine factory in Northern Maryland) में हुई. ये शहर बाल्टीमोर शहर (City of Baltimore) से महज 75 मील दूर है. वॉशिंगटन काउंटी (Woshington) के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया है.

Advertisment

शेरिफ काउंटी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मशीन फैक्ट्री में काफी सारे लोग काम कर रहे थे. तभी वहां पहुंचे हमलावर ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उसे बाद में सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया. शेरिफ ऑफिस ने लोगों से अपील की है कि वो घटनास्थल की तरफ न जाएं, हो सकता हैं उन जगहों पर अभी खतरा मौजूद है. पूरे इलाके को क्लियर करने के बाद ही लोग जा सकेंगे. वॉशिंगटन काउंटी के शेरिफ ने बताया कि वारदात में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग घायल भी हैं. हालांकि अब हमलावर समाज के लिए खतरनाक नहीं रहा, क्योंकि वो ढेर कर दिया गया है.

अमेरिका में लगातार हो रही मास शूटिंग

अमेरिका में दुनिया में सबसे ज्यादा फायर आर्म्स हैं. पिछले कुछ समय में अकेले न्यू यॉर्क और ओकलाहोमा में कई वारदातें हो चुकी हैं. देश के आधे से अधिक मामले यहीं से सामने आए हैं. और गन कल्चर के सपोर्ट म भी इन्हीं दो जगहों से सबसे ज्यादा लोग आए हैं. बता दें कि सिर्फ इसी साल गन वायलेंस के कम से कम 110 मामलों में करीब 17 हजार लोग हताहत हो चुके हैं. 

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में फिर से गरजी बंदूक
  • सिरफिरे ने फैक्ट्री में तीन की जान
  • इस साल मास शूटिंग की 110 वारदातें
Gun violence अमेरिका US News Mass Shooting USA Mass Killing
      
Advertisment