उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बुधवार को आपात बैठक बुलाई है।
उत्तर कोरिया की तरफ से मिसाइल परीक्षण किये जाने के बाद जापान और अमेरिका ने बैठक की मांग की थी। इन चार मसाइलों में से तीन जापान के एसईजेड में गिरी थी।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गरटेरस ने मिसाइल के परीक्षण की निंदा की थी। साथ ही मिसाइलों के परीक्षण पर चेतावनी भी दी थी।
उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण कर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया को मिसाइल तकनीकी विकसीकत करने पर रोक लगाई थी।
अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने ट्विटर पर कहा कि दुनिया उत्तर कोरिया को 'विनाशकारी मार्ग' पर चलने की 'अनुमति नही' देगी।
इन मिसाइलों की रेंज 1000 किलामीटर से उपर है। सैन्य अधिकारियों ने आशंका जताई है कि साउथ कोरिया के मिसाइल इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) हो सकते हैं।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उत्तर कोरिया ने पहली बार मिसाइलों का परीक्षण किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल बैन के नए आदेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया हस्ताक्षर, बैन की लिस्ट से इराक बाहर
बैंकॉक के पास मेदांता की एयर एंबुलेंस क्रैश, एक पायलट की मौत, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी
अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश न जाएं, भारत में भी रहें सावधान
Source : News Nation Bureau