अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों और आईटी कंपनियों के लिए राहत की खबर है। यूएस सिटिजनशिप और इमीग्रेशन सर्विस (USCIS) ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यूएस ने सभी कैटिगरियों में प्रीमियम एच-1बी वीजा की प्रॉसेसिंग शुरू कर दी है।
यूएस सिटिजनशिप और इमीग्रेशन सर्विस (USCIS) ने बताया कि सोमवार को सभी एच-1बी याचिकाओं के लिए प्रीमियम सर्विस की प्रॉसेसिंग शुरू कर दी है।
इस सर्विस के लिए एक साल में 65000 लोग की सीमा तय है, इसके साथ ही अतिरिक्त 20 हजार ऐसे लोगों को इसका फायदा मिलता है, जो यूएस कॉलेज सिस्टम के तहत आते हैं। एच1बी वीजा भारत के आईटी सेक्टर के लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस वीजा का इस्तेमाल 70 प्रतिशत भारतीय ही करते हैं।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व पीएम राजा अशरफ, शिकायत दर्ज
बता दें कि इस सर्विस को पांच महीने पहले सस्पेंड किया गया था। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान इस सर्विस को बंद करने की बात कही थी।
प्रीमियम प्रॉसेसिंग लंबित(पेंडिंग) आवेदनों को आगे बढ़ाने की एक 'तेज' प्रक्रिया है। यह 'तत्काल' जैसी सर्विस है। यदि कोई इस सेवा के लिये अप्लाई करता है तो यूएसीआईएस उसे 15 दिन में प्रॉसेस करने की गारंटी देती है। इस सर्विस के शुरू होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि सामान्य प्रक्रिया में 3 से 6 महीने का समय लगता है।
गौरतलब है कि यूएस के एच 1बी वीजा सर्विस को सस्पेंड करने के दौरान कई भारतीय कंपनियों ने यूरोप और दुनिया के अन्य देशों में भी अपना बाजार खोजना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की अपील, अलकायदा, तालिबान को पनाह देने वाले देशों को बेनकाब करना चाहिए
Source : News Nation Bureau