logo-image

NSG पर भारत के साथ अमेरिका, ट्रंप कर रहे लगातार कोशिश

एनएसजी में भारत की स्थाई सदस्यता को लेकर भारत और अमेरिकी अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता चल रही है।

Updated on: 28 Aug 2017, 12:04 PM

नई दिल्ली:

एनएसजी में भारत की स्थाई सदस्यता को लेकर भारत और अमेरिकी अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता चल रही है। अमेरिका के स्थानीय मीडिया के मुताबिक अगले महीने नवंबर में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की बैठक होगी जिसमें वाशिंगटन एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन करेगा।

इस परमाणु क्लब में भारत की 48वें मेम्बर के रूप में प्रवेश के लिए राजनयिक स्तर पर वार्ता जारी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 26 जून को व्हाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान भी उठा था।

भारत 2008 से एनएसजी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जून 2016 में बीजिंग ने एनएसजी की बैठक के दौरान यह कहते हुये खारिज कर दिया की भारत के अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: साइबर सुरक्षा सलाहकारों ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा में अनदेखी का आरोप, दिया सामूहिक इस्तीफा