संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमले की निंदा

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमले की निंदा

UNSC संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की है. इन हमलों में 49 लोगों की मौत हो गई थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, परिषद ने शुक्रवार को मीडिया को दिए बयान में कहा, 'सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने न्यूजीलैंड (New zealand) सरकार और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करती है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड मस्जिद गोलीबारी पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, श्वेत राष्ट्रवाद बड़ा खतरा नहीं

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले, उसकी योजना बनाने वाले, उन्हें आर्थिक सहायता देने वाले और सहयोग करने वाले लोगों को जवाबदेह बनाने और न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर बल दिया तथा सभी देशों से न्यूजीलैंड सरकार और इससे संबद्ध अन्य संस्थाओं के साथ सक्रियता से सहयोग करने का आग्रह किया.

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने सभी देशों से आतंकवादी घटनाओं के कारण अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को होने वाले खतरे से हर कीमत पर निपटने की जरूरत पर बल दिया.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड का क्राइस्टचर्च हमला घृणित आतंकवादी वारदात : राहुल गांधी

क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को दो अलग-अलग मस्जिदों में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई थी और 48 लोग घायल हो गए थे.

म्यांमार बॉर्डर पर सेना का बड़ा एक्शन, उग्रवादियों के कैंप को तबाह किया, देखें VIDEO

Source : IANS

Christchurch attack Terrorist attacks NEW ZEALAND United Nations Security Council attack in mosques UNSC
      
Advertisment