UN में इवांका ट्रंप से मिली सुषमा स्वराज, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर हुई बात

संयुक्त राष्ट्र महासभा में सत्र के दौरान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी सलाहकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से न्यूयॉर्क में मुलाकात की।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में सत्र के दौरान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी सलाहकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से न्यूयॉर्क में मुलाकात की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
UN में इवांका ट्रंप से मिली सुषमा स्वराज, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर हुई बात

UN में महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर इवांका ट्रंप से मिली सुषमा

संयुक्त राष्ट्र महासभा में सत्र के दौरान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी सलाहकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से न्यूयॉर्क में मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बात हुई। इस विशेष मुलाकात के बाद इवांका ने सुषमा की ट्विट कर तारीफ भी की।

Advertisment

इवांका ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए लिखा, 'भारत की सबसे कुशल और आकर्षक व्यक्तित्व वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मेरे लिए बहुत सम्माननीय हैं और उनसे हुई मुलाकात मेरे लिए गर्व की बात है।'

यह भी पढ़ें: UN में भारत ने कहा-पाकिस्तान है अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का चेहरा

एक अन्य ट्वीट में इंवाका ने लिखा, 'हमने अमेरिका और भारत में महिलाओं की उद्यमिता, आगामी जीईएस 2017 और भारत में कार्यबल के विकास पर विस्तार से चर्चा की।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इवांका ट्रंप से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने भारत में आयोजित होने वाली ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) में शामिल होने से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की। इसमें महिला सशक्तिकरण का मुद्दा प्रमुख था।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र बैठक: भारत, जापान और अमेरिका के बीच सहयोग पर सहमति, उत्तर कोरिया-चीन के मुद्दों पर भी हुई बात

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj EAM Sushma Swaraj met Ivanka Trump
Advertisment