United Nations ने दिवाली पर जारी किया डाक टिकट, बढ़ा दुनिया में भारत का नाम

संयुक्त राष्ट्र के डाक विभाग ने दिवाली पर दो डाक टिकट जारी किए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के डाक विभाग ने दिवाली पर दो डाक टिकट जारी किए हैं.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
United Nations ने दिवाली पर जारी किया डाक टिकट, बढ़ा दुनिया में भारत का नाम

United Nations postage stamps on Diwali

संयुक्त राष्ट्र के डाक विभाग ने दिवाली पर दो डाक टिकट जारी किए हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट किया, "रोशनी के पावन त्योहार दिवाली के अवसर पर डाक टिकटों की पहली खेप पर बुराई पर अच्छाई की जीत की हमारी साझा प्रार्थना को दर्शाने के लिए संयुक्त राष्ट्र डाक का शुक्रिया."

Advertisment

1.15 डॉलर मूल्य वर्ग की इस शीट में 10 डाक टिकटें और नाम-पत्र भी जारी किए गए हैं. डाक टिकट को पिछले महीने ही आधिकारिक रूप से जारी किया गया था और अब यह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय डाक कार्यालय में तथा ऑनलाइन उपलब्ध है.

postage stamps on Diwali United Nations Postal Department diwali United Nations festival of lights
Advertisment