United Nations postage stamps on Diwali
संयुक्त राष्ट्र के डाक विभाग ने दिवाली पर दो डाक टिकट जारी किए हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट किया, "रोशनी के पावन त्योहार दिवाली के अवसर पर डाक टिकटों की पहली खेप पर बुराई पर अच्छाई की जीत की हमारी साझा प्रार्थना को दर्शाने के लिए संयुक्त राष्ट्र डाक का शुक्रिया."
दीपावली के शुभावसर पर, @unstamps द्वारा इन खास डाक टिकटों को जारी किया गया है | पारम्परिक और पर्यावरण के लिए बेहतर, मिट्टी से बने दीयों से इन्हें सजाया गया है | 👉🏼 https://t.co/j5rRQNb65tpic.twitter.com/cJRXpwNkdg
— UnitedNationsHindi (@UNinHindi) October 27, 2018
1.15 डॉलर मूल्य वर्ग की इस शीट में 10 डाक टिकटें और नाम-पत्र भी जारी किए गए हैं. डाक टिकट को पिछले महीने ही आधिकारिक रूप से जारी किया गया था और अब यह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय डाक कार्यालय में तथा ऑनलाइन उपलब्ध है.