/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/india-newsunitednationsecuritycouncil-27-5-615-31.jpg)
संयुक्त राष्ट्र( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष के कार्यालय ने बताया कि 20 से 27 अप्रैल तक जापान के क्योतो में होने वाली ‘अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय’ पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक आगामी नोटिस आने तक स्थगित कर दी गई है.
संयुक्त राष्ट्र( Photo Credit : फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र महासभा की आगामी कुछ महीनों में होने वाली बैठकें कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्थगित कर दी गई हैं और सदस्य देश सितंबर में उच्च-स्तरीय वार्षिक यूएनजीए सत्र के आयोजन के संबंध में फैसला करने के लिए वार्ता कर रहे हैं. महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष के कार्यालय ने बताया कि 20 से 27 अप्रैल तक जापान के क्योतो में होने वाली ‘अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय’ पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक आगामी नोटिस आने तक स्थगित कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Coronavirus (Covid-19): भारतीय रेलवे ने 3 मई तक अपनी सभी यात्री सेवाएं निलंबित की
परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र एवं मंगोलिया सम्मेलन, 2020’ को 2021 के लिए स्थगित किया गया है. इसे अगले साल कब आयोजित किया जाना है, इसका फैसला महासभा अगले सत्र में करेगी. यह सम्मेलन 24 अप्रैल को होने वाला था. इसके अलावा जून में लिस्बन में होने वाले ‘सतत विकास लक्ष्य 14 के क्रियान्वयन पर सहयोग संबंधी सम्मेलन: सतत विकास के लिए महासागरों, समुद्रों के संसाधनों का संरक्षण एवं उचित उपयोग’ को भी स्थगित कर दिया गया है. ‘प्रकृति के साथ सामन्जस्य पर संवाद’ को रद्द कर दिया गया है. यह वार्ता 22 अप्रैल को होनी थी.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से मुकाबले का मंत्र देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने टिवटर पर बदला प्रोफाइल फोटो
महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक से सोमवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया गया कि क्या सितंबर में होने वाले वार्षिक उच्च-स्तरीय महासभा सत्र के स्थगित होने या उसके प्रारूप को छोटा करने पर बातचीत हो रही है? इसके जवाब में हक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सदस्य देश इस बात पर चर्चा कर रहे हैं. हमें देखना होगा कि सदस्य देश क्या चाहते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी इस चरण पर घोषणा करने के लिए कुछ नहीं है. मुझे लगता है कि क्या होने वाला है, इस बारे में घोषणा करना जल्दबाजी होगी लेकिन हमें इन वार्ताओं के जारी रहने की उम्मीद है.
Source : Bhasha