logo-image
लोकसभा चुनाव

लंदन में हुई चाकूबाजी की घटना, पुलिस ने बंद किया लंदन ब्रिज, घटना में आंतकवादियों के शामिल होने का शक

लंदन की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चाकूबाज के साथ गोलीबारी की भी बात कही जा रही है.

Updated on: 29 Nov 2019, 09:49 PM

highlights

  • ब्रिटेन के लंदन ब्रिज पर हुई बड़ी घटना, चाकूबाजी के साथ गोलाबारी की खबरें.
  • पुलिस ने इस मामले में एहतियातन लंंदन ब्रिज को बंद कर दिया है.
  • लंदन पुलिस इस हमले में आतंकियों के शामिल होने का शक है.

लंदन:

ब्रिटेन (Britain) के लंदन ब्रिज (London Bridge) पर चाकूबाजी (Stabbing Incident) की घटना हुई है. घटना के बाद पुलिस (London Police) ने लंदन ब्रिज (London Bridge) को पूरी तरह से बंद कर दिया है और इलाके को घेर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्कॉटलैंड यार्ड (Scottland Yard) ने कहा कि लंदन ब्रिज पर हुई घटना की छानबीन कर रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 

घटना के बाद लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक, इस घटना से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी कि इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. 

मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक, इस परिस्थिति में लंदन ब्रिज की घटना के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि पुलिस को इस घटना में आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली भी मारी है. 

इससे पहले लंदन ब्रिज पर जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी.